SGBAU Education hub

घूमने गया था दिल्ली तो मिली विदेशी लड़की, फेसबुक पर हुआ प्यार फिर शादी

पुणे/अमरावती: पुणे की एक एनिमेशन कंपनी में जॉब करने वाला युवक अपने फ्रेंड्स के साथ दिल्ली घूमने गया। वहां उसकी मुलाकात फ्रांस से दिल्ली घूमने आई एक लड़की से हुई। इसके बाद दोनों की मुलाकात फेसबुक पर प्यार में बदली और सोमवार शाम दोनों रजिस्टर्ड पद्धति से विवाह के बंधन में बंधे। ऐसे आगे बढ़ा दोनों का रिश्ता... ​
- मूल रुप से अमरावती के रहने वाले गौरव पारिसे पुणे में एक एनिमेशन कंपनी में जॉब करते हैं। - सितंबर 2015 में वे अपने दोस्तों के साथ दिल्ली घूमने गए थे। 
- वहीं उनकी मुलाकात फ्रांस के पैराडॉन चैबलोस की रहने वाली ओफेला रोबरो नाम की लड़की से हुई। वे भी अपने दोस्तों के साथ दिल्ली घूमने आई थी। 
- कुछ दिनों दिल्ली में रहने के बाद ओफेला अपने देश वापस चली गई। 
- कई हजार किलोमीटर दूर रहने के बावजूद दोनों फेसबुक और चैट के माध्यम से एक-दूसरे से जुड़े रहे। 
- तकरीबन 5 महीने तक चैटिंग के बाद दोनों ने एक दिन शादी करने का फैसला किया और अपनी इच्छा अपने परिजनों को बताई।
- घरवालों ने शादी के लिए हामी भी भर दी, जिसके बाद 25 मार्च को दोनों की सगाई मराठी परंपरा से बड़े धूमधाम से हुई।
फ्रांस में फिर करेंगे शादी
- सगाई के तकरीबन एक महीने बाद दोनों ने अमरावती मैरिज कोर्ट में जाकर शादी की।
- इस शादी में सिर्फ गौरव और ओफेला के फ्रेंड्स और पेरेंट्स ही शामिल हुए। 
- अब यह जोड़ा कुछ ही दिनों में फ्रांस वापस जाकर वहां के रीति-रिवाजों के अनुसार, शादी करने वाला है। 
- ओफेला के पिता एक मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करते हैं। शादी के बाद वे वहां एक ग्रैंड रिसेप्शन देंगे।
http://www.bhaskar.com/news-hf/MH-PUN-HMU-french-girl-married-with-amravati-boy-5309213-PHO.html
Share:

0 comments:

Post a Comment

Copyright © Amravati University | Powered by Blogger